आजमगढ़ 24 दिसम्बर– अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 25 दिसंबर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में होने वाले टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के लिए जनपद स्तर पर किए जाने वाले कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई l
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में जनपद से सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तथा जनपद से 200 छात्र/ छात्राएं प्रतिभाग करेंगें। उन्होंने कहा कि जनपद से एक सक्षम प्रतिनिधि/ अधिकारी जनपद लखनऊ में आज उपस्थित होकर जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा नामित नोडल अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करेंगें। सम्बन्धित सक्षम प्रतिनिधि/ अधिकारी द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ का भ्रमण कर यह स्वयं देख लेंगें कि उनके जनपद के छात्र/छात्राओं के बैठने की व्यवस्था कहां की गई हैl उन्होंने बताया कि जनपद से आने जाने छात्र/छात्राओं के रूकने एवं खान- पान की व्यवस्था जनपद लखनऊ में नामित नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी। जनपद से लखनऊ आने- जाने हेतु प्रत्येक जनपद से चार बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से की गई है। यदि जनपद द्वारा कालेजों के वाहनों का प्रयोग किया जाता है तो तदनुसार उनके पीओएल तथा अन्य अनुसांगिक व्यय के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक बस में एक सरकारी अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु योजना से आच्छादित जिन छात्र/ छात्राओं को दिनांक 25 दिसंबर 2021 को उपस्थित होना है, उन्हें दिनांक 25 दिसंबर 2021 की सुबह 10:00 बजे तक लखनऊ अवश्य पंहुचा दिया जायेगा। उनके ठहरने एवं खानपान के लिए लखनऊ जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा व्यवस्था की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रत्येक कालेजों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सभी कालेजों को तदिनांक खोले जाने एवं वहां उपस्थित होने वाले छात्र छात्राओं के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जनपद के सक्षम प्रतिनिधि/ अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को वितरित की जाने वाली डिवाइसेस नामित लखनऊ जनपद के नोडल अधिकारी से प्राप्त की जाएगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-24-12-2021—–