शिक्षक जयशंकर राम का निधन, महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ सहित क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर

बड़े दुःख के साथ सूचित करना है कि हमारे बीच के ही एक शिक्षक जयशंकर राम जो प्रा.वि. देवराडीह, शि.क्षे.रानी की सराय,आज़मगढ़ में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे उनका देहांत 18/12/21 को चक्रपाणपुर पीजीआई में हो गया था।वो पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे।😥
हम सब उनकी कमी को तो पूरा नहीं कर सकते परंतु अपने उस पेंशन विहीन साथी का सामर्थ्य भर सहयोग तो कर ही सकते हैं।‌ बस इसी भाव के साथ आज महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ के पदाधिकारी दिवंगत शिक्षक साथी के शोकाकुल परिवार से मिले और उनकी पत्नी को ढांढस बंधाते हुए रु.6000 की धनराशि संगठन की तरफ से सहयोग किया गया। आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर दुःखीजनों को परमात्मा के इस निर्णय को स्वीकारने का साहस बंधाया गया।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

महिला शिक्षक संघ,आज़मगढ़।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot