नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सागरपुर इलाके में बेटी के साथ अदालत में शादी किए जाने पर लड़की के परिवार वालों ने 22 साल के युवक की पहले पिटाई की और फिर उसके गुप्तांगों को काट दिया। पुलिस ने इस मामले में परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जांच में लापरवाही के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है।
पीड़ित का आरोप है कि वो दोनों पिछले तीन साल से दोस्त है। कुछ दिन पहले एक अदालत में शादी की। जिसके बाद दोनों राजौरी गार्डन थाने में अपना बयान दर्ज कराने गए थे। लड़की के परिवार वालों ने थाने के ठीक बाहर से ही दोनों को उठा ले गए और फिर सागरपुर घर ले गए। वहां लड़की के पिता, भाई और चाचा ने मुझे मारना शुरू कर दिया और फिर गुप्तांग को काट दिया। फिलहाल पीड़ित का नई दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। इस संबंध में अतिरिक्त डीसीपी पश्चिम प्रशांत गौतम ने बताया कि इस सिलसिले में लड़की के परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जांच में चूक के लिए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। राजौरी थाने में हत्या के प्रयास और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।