वीरेंद्र यादव| फूलपुर|
स्थानीय तहसील फुलपुर के अधिवक्ताओं द्वारा बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर 6सूत्रीय माग पत्र राज्य पाल उत्तर प्रदेश के नाम से ज्ञापित उपजिलाधिकारी फुलपुर को दिया।इसके पहले सघ अध्यक्ष देसराज यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।जिसका संचालन मंत्री जितेंद्र कुमार यादव ने किया ।बैठक में बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद दिए गए पत्रक के सम्बंध सभी अधिवक्ताओं को जानकारी दी। जिसे सुनकर सभी अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया।बैठक के बाद अधिवक्ता अधिवक्ता सघ जिंदाबाद के नारों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया । अधिवक्ता सघ एकता के नारों से पूरा तहसील गुजने लगा।