नेताओं से मातृ दिवस पर पूछता है UP कि क्या हाथरस पीड़िता की माँ के तर्ज़ पर, नजीब की माँ को भी मिलेगा न्याय ?

“मातृ दिवस”  “Mother Day”

 

प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव से ” मातृ दिवस ” पर पूछता है UP कि क्या हाथरस पीड़िता की माँ के तर्ज़ पर , नजीब की माँ को भी मिलेगा न्याय ?

 

देश के युवाओं ने दिल्ली JNU से गायब नजीब की माँ को अपना माँ माना और सड़क से संसद तक माँ के लाल के लिए आंदोलन किया और उनकी दुआएँ ली । ऐसे में देश के युवाओं की तरफ़ से हम माँग कर रहे हैं कि जिस तरीके से प्रियंका गांधी बाड्रा ने हाथरस के पीड़ित माँ को उनके छेत्र से विधानसभा का टिकट देकर एक बड़ा मैसेज दिया है और उससे भी बडी दरियादिली सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी उस सीट पर समर्थन दे कर दिखाया लेकिन क्या विधानसभा में JNU से गायब UP का बेटा नजीब की आवाज़ को बुलंद करने के लिए ” ” NJEEB ” की माँ को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा जी टिकट देगी ? और सपा मुखिया अखिलेश यादव जी उस सीट पर अपना समर्थन देकर देश के युवाओं का मान सम्मान बढ़ाएंगे ?

मातृ दिवस पर पूछता है भारत का युवा ।

Nurul Huda  प्रदेश अध्यक्ष यूथ RUC

छात्र संघ पूर्व महामंत्री SNCSU आज़मगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot