जाने सुनील कुमार यादव का कैसा है राजनीती तक का सफ़र

सुनील कुमार यादव पुत्र श्री राम अवध यादव
ग्राम यूसुफपुर, पोस्ट नेवादा, थाना महाराजगंज, जिला आजमगढ़
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बीटेक) 2009 – फर्स्ट डिवीजन ( उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय)

इंटरमीडिएट साइंस साइड 2004 – फर्स्ट डिवीजन ( यूपी यूपी बोर्ड) – हिंडालको इंटरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट, सोनभद्र

हाई स्कूल साइंस साइड 2002 -फर्स्ट डिवीजन ( यूपी बोर्ड)- हिंडालको इंटरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट, सोनभद्र

इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद मैंने लगभग 7 साल तक नौकरी किया दुनिया की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी का कंट्री मैनेजर बना हिंदुस्तान में।

नवंबर 2015 में अपनी एक इंजीनियरिंग कंपनी रजिस्टर किया जोकि ARS टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से है।

2 साल बाद ही एक और कंपनी के न्यू रखने का मौका मिला और ए आर एस टेक्नोफैब प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हमने दूसरी कंपनी रजिस्टर की।

राजनीति में आना मेरा एक ऐसा फैसला है जो कि मेरी अपनी जरूरत नहीं है लेकिन जब मैंने यह पाया कि लोग यहां आते हैं जातिगत समीकरण पर चुनाव जीते हैं लेकिन विकास मैं बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ ।

अंततः मैंने यह फैसला किया कि अब कुछ बदलना है बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर पाऊं। कम से कम एक दो कंपनियों को यहां इस्टैबलिश्ड करके यहां को लोगों को रोजगार दिला सकूं। ऐसी कई सारी मनसा है मेरे मन में जिसने मुझे प्रेरित किया राजनीति में उतरने के लिए और सिस्टम को बदलने के लिए।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot