भदोही : जनपदीय यूपी-112 द्वारा डिजिटल वॉल पेंटिंग के माध्यम से आमजन को किया जा रहा जागरूक

जनपद-भदोही
“फोन उठाएं 112 मिलाएं”
“दिन हो या रात, हम हैं आपके साथ”
√किसी भी आपात स्थिति के लिए डायल करें 112
√जनपदीय यूपी-112 द्वारा डिजिटल वॉल पेंटिंग के माध्यम से आमजन को किया जा रहा जागरूक
√जनपद में 164 महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रचार-प्रसार हेतु लगाया गया डिजिटल वॉल पेंटिंग
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 के आदेश यूपी-112 द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार व आमजन को और अधिक जागरूक करने के अनुपालन व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं यूपी-112 द्वारा संचालित विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के प्रचार-प्रसार के क्रम में जनपद भदोही की यूपी-112 टीम द्वारा आमजन को किसी भी आपात स्थिति के लिए
“फोन उठाएं 112 मिलाएं”
“दिन हो या रात हम हैं, आपके साथ” सम्बन्धित स्लोगन की डिजिटल वॉल पेंटिंग जनपद में कुल-164 सार्वजनिक स्थानों जैसे- स्कूल, कालेज, अस्पताल, मुख्य चौराहों, आंगनबाड़ी केंद्रों इत्यादि स्थानों पर लगा कर आमजन को और अधिक जागरूक किया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot