Election 2022 update : चुनाव में विधान सभावार लेखा दल के साथ सहायक लेखाकार/लेखाकार की भी तैनाती की गयी
प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जनवरी– उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि सामान्य विधान सभा चुनाव-2022 को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य हेतु विधानसभावार लेखा टीम की तैनाती की गयी है, जो निर्वाचन एवं अभ्यर्थियों के व्यय लेखा प्रेषण तक कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि 344-गोपालपुर हेतु जिवाकान्त श्रीवास्तव, खण्डीय लेखाधिकारी प्रांतीय खण्ड लोनिवि0, 345-सगड़ी हेतु फेकू राम खण्डीय लेखाधिकारी निर्माण खण्ड-2 लोनिवि, 346-मुबारकपुर हेतु सूर्यबली प्रचेता, खण्डीय लेखाधिकारी निर्माण खण्ड-5 लोनिवि0, 347-आजमगढ़ हेतु गिरीश चन्द यादव वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत, 352-मेंहनगर हेतु रामफेर खण्डीय लेखाधिकारी, निर्माण खण्ड लोनिवि, 343-अतरौलिया हेतु रविन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ खण्डीय लेखाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता आरईडी, 348-निजामाबाद हेतु संतोष कुमार सिंह, सहायक निबन्धक चिट्स फण्ड एवं सोसाइटिज, 349-फूलपुर पवई हेतु अरविन्द सिंह, वरिष्ठ खण्डीय लेखाधिकारी लघु सिंचाई, 350-दीदारगंज हेतु संतोष सिंह सहायक लेखाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय आजमगढ़, 351-लालगंज हेतु राम बचन राम सम्भागीय लेखाधिकारी, (खाद्य) आजमगढ़ सम्भाग आजमगढ़, की तैनाती लेखा टीम के रूप में की गयी है। साथ ही राघवेन्द्र कुमार राय, वाणिज्य कर अधिकारी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय सहायक लेखाधिकारी जिला विकास कार्यालय, सुरेन्द्र नाथ चौबे सहायक लेखाधिकारी कार्यालय सम्भागीय खाद्य निरीक्षक आजमगढ़ सम्भाग, अनिल कुमार राय सहायक लेखाधिकारी, कार्यालय संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, को आरक्षित किया गया है। इसी के साथ ही विधान सभावार लेखा दल के साथ सहायक लेखाकार/लेखाकार की भी तैनाती की गयी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि लेखाकरण टीम (एटी) लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का कार्य विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र/खण्ड के लिए कम से कम एक लेखाकरण टीम होनी चाहिए, जिसमें एक कर्मचारी और एक सहायक/लिपिक की तैनाती संयुक्त रूप से की जायेगी। लेखा टीम विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थी की छाया प्रेक्षण रजिस्टर और साक्ष्य फोल्डर का रख-रखाव करने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी। वे जैसा कि उन्हें रिपोर्ट किया गया है वैसे ही वे व्यय की मदों की प्रविष्टि करेंगे और प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगे और प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मदों पर कुल व्यय की गणना करेंगे। लेखा टीम प्रत्येक अभ्यर्थी के सभी निर्वाचन प्रचार सामग्री पर का व्यय छाया प्रेक्षण रजिस्टर में अंकित करेगें, चाहें इन निर्वाचन प्रचार सामग्रियों का प्रयोग नामांकन दाखिल करने के बाद इस्तेमाल किया गया हो, चाहें उनके लिए भुगतान नामांकन दाखिल करने के पहले कर दिया गया हो। नामांकन दाखिल करने से सम्बन्धित रैली या जुलूस पर का व्यय निर्वाचन व्यय के भाग के रूप में दर्शाया जाना चाहिए। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा व्यय की अधिकतम सीमा रू0 40 लाख निर्धारित की गयी है।
लेखा टीम राजनैतिक दलों के व्यय के लेखांकन के उद्देश्य से निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान/पुनर्मतदान, यदि कोई हो, तक कार्य करेगा तथा नाम निर्देशन दायर किए जाने के बाद, दल द्वारा अभ्यर्थी का लेखा अनुदेशों के अनुसार रखा जाएगा। लेखा टीम मतगणना के दिन से एक दिन पूर्व एवं पुनः निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद 25वें दिन से 37वें दिन अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्ययों का लेखा प्रस्तुत करने का प्रशिक्षण देने तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की समीक्षा रिपोर्ट एवं व्यय प्रेक्षक रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करने के प्रयोजनार्थ ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेगें। परिणामों के घोषित होने के 37वें दिन के बाद इनको अंतिम रूप से कार्यमुक्त किया जाएगा। प्रत्येक विधान सभा में नामित किये गये लेखा टीम के प्रभारी अधिकारी अनुलग्नक- ख13 छाया प्रेक्षण रजिस्टर प्रोफार्मा पर प्रतिदिन अपने-अपने विधान सभा से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थीयों के व्यय का अंकन करते हुये रिपोर्ट सहायक व्यय प्रेक्षक के माध्यम से व्यय प्रेक्षक को प्रेषित करेगें।
उपरोक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उन्होने निर्देशित किया है कि भारत चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एवं इनकी अवहेलना क्षम्य नहीं होगी तथा सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही की जायेगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-28-01-2022—–