राम गोपाल बोले अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो तेजी से होगा राम मंदिर का निर्माण

नई दिल्ली। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बारे में गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयानों को खारिज करते हुए दावा किया कि अगर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो अयोध्या में तेजी से ज्यादा बेहतर मंदिर का निर्माण होगा। उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए रामगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी भगवान राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण के खिलाफ नहीं है। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए एकत्र किए जा रहे कोष में हेराफेरी का आरोप लगाया है।