बरदह/ आज़मगढ़। इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसका भरपूर फायदा चोर उठा रहे हैं वहीं पुलिस भी दिन-रात गश्त करती नजर आ रही है फिर भी चोरों पर लगाम नहीं है। स्थानीय क्षेत्र के बकेश गांव में दुर्गा जी के मंदिर पर मंगलवार की बीती रात चोर मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 70 हजार के सामान उठा ले गए जिसमें इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा का मशीन, बर्तन, घंटा माताजी की नाक की नथुनी सोने की उठा ले गए इसकी जानकारी सुबह जब पुजारी मंदिर पर पूजा करने पहुंचा तो देखा ताला टूटा है दरवाजा खुला है और सभी सामान गायब हैं तत्काल सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल का लौट आई। मंदिर के पुजारी विनय चौबे पुत्र मंगला चौबे द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है 70000 करीब के समान बताए गए हैं।