जालौन : सचिन यादव बने समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष

👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
कोंच(जालौन) समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आकाश कोरी आटा ने पार्टी के सक्रिय और मेहनती युवा सचिन यादव पुत्र कैलाश यादव निबासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर को कोंच नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है इस अवसर पर सचिन यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जुम्मेबारी दी है उस जुम्मेबारी पर वह खरा उतरेंगे और युवजन सभा की नवीन कार्यकारणी में पार्टी के अच्छे ईमानदार और सच्चे युवाओ को स्थान देंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगो को जोड़ेंगे इस मनोनयन को लेकर पार्टी में हर्ष देखा गया है
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
👍लालसिंह यादव
👍जितेन्द्र कुशवाहा
👍सन्तोष सोनी
👍पवन राठौर
👍मयंक अग्रवाल