गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर की विशेष ख़बरें बस एक क्लिक में, जाने किस गाड़ियों के समय सारणी में हुआ बदलाव
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01
गोरखपुर 03 फरवरी, 2022: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर से नरकटियागंज के मध्य 02 जोड़ी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी निम्नवत् चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05450 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 18.05 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 18.20 बजे, उन्नौला से 18.30 बजे, पिपराइच से 18.41 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 18.51 बजे, बोदरवार से 19.00 बजे, कप्तानगंज से 19.20 बजे, खुषहालनगर से 19.35 बजे, घुघली से 19.44 बजे, सिसवा बाजार से 20.00 बजे, गुरली रामगढ़वा से 20.10 बजे, खड्डा से 20.20 बजे, पनियहवा से 20.40 बजे, बाल्मिकीनगर रोड 21.08 बजे, अवसानी हाल्ट से 21.16 बजे, बगहा से 21.23 बजे, खरपोखरा से 21.35 बजे, भैरोगंज से 21.45 बजे, हरीनगर से 21.58 बजे तथा चमुआ से 22.12 बजे छूटकर नरकटियागंज 22.37 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन नरकटियागंज से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन हरीनगर 00.04 बजे, भैरोगंज से 00.16 बजे, बगहा से 00.31 बजे, बाल्मिकीनगर रोड 01.20 बजे, पनियहवा से 01.45 बजे, खड्डा से 01.55 बजे, सिसवा बाजार से 02.10 बजे, घुघली से 02.23 बजे, खुषहालनगर से 02.33 बजे, कप्तानगंज से 02.50 बजे, बोदरवार से 03.05 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 03.15 बजे, पिपराइच से 03.35 बजे, उन्नौला से 03.54 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 04.50 बजे छूटकर गोरखपुर 05.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
05498 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 22.45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 22.55 बजे, उन्नौला से 23.06 बजे, पिपराइच से 23.17 बजे, बोदरवार से 23.34 बजे, कप्तानगंज से 23.56 बजे, दूसरे दिन घुघली से 00.27 बजे, सिसवा बाजार से 00.47 बजे, खड्डा से 01.05 बजे, पनियहवा से 01.23 बजे, बगहा से 02.18 बजे, भैरोगंज से 02.35 बजे तथा हरीनगर से 02.48 बजे छूटकर नरकटियागंज 03.20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 09 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन नरकटियागंज से 05.40 बजे प्रस्थान कर चमुआ से 05.50 बजे, हरीनगर 06.03 बजे, भैरोगंज से 06.15 बजे, खरपोखरा से 06.32 बजे, बगहा से 06.50 बजे, अवसानी हाल्ट से 06.58 बजे, बाल्मिकीनगर रोड 07.05 बजे, पनियहवा से 07.35 बजे, खड्डा से 07.45 बजे, गुरली रामगढ़वा से 07.56 बजे, सिसवा बाजार से 08.08 बजे, घुघली से 08.24 बजे, खुषहालनगर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 08.53 बजे, बोदरवार से 09.11 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 09.19 बजे, पिपराइच से 09.27 बजे, उन्नौला से 09.38 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 09.58 बजे छूटकर गोरखपुर 10.15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02
गोरखपुर 03 फरवरी, 2022: रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु बहराईच-नेपालगंज रोड के मध्य 01 जोड़ी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी निम्नवत् चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05359 बहराईच-नेपालगंज रोड दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 07 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन बहराईच से 15.00 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 15.22 बजे, मटेरा से 15.46 बजे, नानपारा से 16.50 बजे तथा बाबागंज से 17.11 बजे छूटकर नेपालगंज रोड 17.55 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05360 नेपालगंज रोड-बहराईच दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 08 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन नेपालगंज से 06.30 बजे प्रस्थान कर बाबागंज से 06.48 बजे, नानापारा से 07.55 बजे, मटेरा से 08.10 बजे तथा रिसिया से 08.47 बजे छूटकर बहराईच 09.30 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
गोरखपुर 03 फरवरी, 2022: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने 03 फरवरी, 2022 को वाराणसी मंडल के पनियहवा-गोरखपुर छावनी रेल खंड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री राहुल श्रीवास्तव सहित मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने रेल परिचालन में संरक्षा सुनिष्चित करने के उद्देष्य से पनियहवा रेलवे स्टेषन से निरीक्षण विषेष गाड़ी से विण्डो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण करते हुए इस रेल खंड की रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट प्रोफाइल, ओवर हेड ट्रैक्षन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड एवं काषन आर्डर आदि का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा के सभी मानदंडों के अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने इस रेल खंड के स्टेषनों से जारी सतर्कता आदेषों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं लाइन क्षमता बढ़ाने का संबंधित रेल अधिकारियों को आदेष दिया। इस दौरान खंड पर 110 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक ने पनियहवां-गोरखपुर रेल खंड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेषनों के रख-रखाव, मानक के अनुरूप यात्री सुविधाओं एवं पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई बनाये रखने तथा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन के पालन का निर्देष दिया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04
गोरखपुर 03 फरवरी, 2022: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने 03 फरवरी, 2022 को मुख्यालय, गोरखपुर में आयोजित बैठक में अधिकारियों के नियमित निरीक्षण, रेल संरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री सतीष कुमार पाण्डेय, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी/निर्माण श्री राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री ए.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना निदेषक तथा वीडियो लिंक के माध्यम से मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने अवर प्रषासनिक एवं प्रवर प्रषासनिक स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से गाड़ियों, स्टेषनों, समपारों एवं गेटों के निरीक्षण पर बल दिया। श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान संरक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से जांच एवं पायी गयी कमियों के अनुपालन कराने का अधिकारियों को निर्देष दिया। उन्होंने हाल की घटनाओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्ष किया।
इस दौरान रेल राजस्व में वृद्वि के लिये नियमित रूप से टिकट जांच अभियान चलाने तथा स्टेषनों पर साईकिल स्टैण्ड एवं पार्किंग के लाइसेन्स का कार्य समय से पूरा करने का निर्देष दिया गया।
वाराणसी मंडल के पनियहवा-गोरखपुर कैंट खंड के अनुरक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ रेल अधिकारियों से इसे बनाये रखने पर जोर दिया। भटनी-औंड़िहार, इंदारा-फेफना, मऊ-षाहगंज, औंड़िहार-जौनपुर, बुढ़वल-सीतापुर रेल खंडों के दोहरीकरण परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य प्रषासनिक अधिकारी/निर्माण एवं रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना निदेषक को इन परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने का निर्देष दिया। महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-कुसम्ही तीसरी लाइन निर्माण में तेजी लाने का निर्देष दिया ताकि परियोजना समय से पूरी हो और रेल परिचालन में सुविधा हो।
महाप्रबन्धक ने निर्माण परियोजनाओं पर प्रकाष डालते हुए कहा कि परियोजनाओं की ड्राइंग समय से तैयार की जाय और परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाये ताकि समय से इनका लाभ रेल उपभोक्ताओं को मिल सके और रेल संचलन निर्बाध रूप से चलता रहे।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।
फोटो परिचय- फोटो नं. 01- महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-05
गोरखपुर 03 फरवरी, 2022: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, ऐषबाग को 01 फरवरी, 2022 को ऐषबाग स्टेषन के प्लेटफार्म सं. 03 पर गष्त के दौरान एक लड़का 17 वर्ष एवं एक लड़की आयु 15 वर्ष लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की एवं लड़के को चाइल्ड लाइन, ऐषबाग को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, लखनऊ के स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी सं. 02569 में एक लड़का 17 वर्ष एवं एक लड़की आयु 13 वर्ष लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की एवं लड़के को चाइल्ड लाइन, ऐषबाग को सुपुर्द किया गया। 01 फरवरी, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सीवान द्वारा विक्की ट्रैवेल्स, सकरा बाजार षिवपुर, जवाहर मार्केट, सीवान की दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई डी से बने 08 अदद अवैध ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। रेलवे सुरक्षा बल ने 30 जनवरी, 2022 को गाड़ी सं. 15113 एवं 02 फरवरी, 2022 को गाड़ी सं. 15113 से 01-01 अदद बैग बरामद किया। जाॅच पड़ताल के उपरान्त बैग संबंधित यात्रियों को सुपुर्द कर दिया गया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।