आजमगढ़ : पति-पत्नी के मध्य तलाक को लेकर था विवाद, पुलिस ने पति पत्नी को मिलाया

महिला थाना
पति-पत्नी के मध्य तलाक को लेकर था विवाद, पुलिस ने पति पत्नी को मिलाया
दिनांक 31. 01.2022 को पति-पत्नी के मध्य तलाक को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर पत्नी ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के यहां प्रार्थना पत्र दिया था प्रार्थना पत्र के आधार पर महिला थाना प्रभारी म0उ0नि0 मधु पनिका मय हमराह का0मो0 सुनीता साहनी द्वारा पति व पत्नी से मिलकर तीन दिन दोनों लोगों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति कर दोनों को फिर से मिलवा दिया गया।
जिससे पति-पत्नी ने खुश होकर महिला थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया।