बलिया : रसड़ा पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 323,504,506,308 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.02.2022 को थाना रसड़ा के उ0नि0 सुशील कुमार मय का0 उदयवीरचन्द्र का0 दिनेश कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम भ्रमण चुनाव में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0. 45/2022 धारा323.504.506.308 भादवि से संबंधित नामित अभियुक्तगण 1.सोमनाथ कमकर उर्फ कलुआ पुत्र जीतराम कमकर 2. भोला खरवार पुत्र ओमप्रकाश समस्त निवासीगण संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को संवरा चट्टी से आज दिनांक 11.02.2022 समय 10.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

घटना का विवरणः- अवगत कराना है कि दिनांक 10.02.2022 वादी मुकदमा सफीक हसन पुत्र फजलु रहमान निवासी पुरानी मस्जिद वार्ड नंबर 18 कस्बा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया उपस्थित थाना आकर खुद के पुत्र मुशीर अहमद उम्र 24 वर्ष अपने मोहल्ले के ही नफीस पुत्र मुनीर अहमद के साथ चितबड़ागांव अपनी बहन के यहां मोटरसाइकिल से गया था अपनी बहन से मिलने के बाद शाम को घर वापस आ रहा था कि सवरा के पास पहुंचा तो वहीं रोड पर खड़े सुंदरम सिंह पुत्र कमलेश सिंह तथा सोमनाथ उर्फ कलुआ पुत्र जीतराम कमकर तथा भोला कमकर पुत्र ओमप्रकाश कमकर तथा एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात निवासी ग्राम सवंरा थाना रसड़ा जनपद बलिया ने अपने हाथ में लिए हुए बांस से मेरे पुत्र मुशीर को मारने लगे तथा गाली गुप्ता व जान मारने की धमकी दिए उसके मारने से मेरे पुत्र मुसीर को गंभीर चोटे आयी थी जिसे सीएचसी रसड़ा लाया गया जिसे आजमगढ़ रेफर कर दिया गया के संबंध मे प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 45/2022 धारा 323.504.506.308 भादवि का अभियोग थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग मे अभियुक्तगण की पुलिस तलाश कर रही थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सोमनाथ कमकर उर्फ कलुआ पुत्र जीतराम कमकर
2. भोला खरवार पुत्र ओमप्रकाश समस्त निवासीगण संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया
गिरफ्तारी का स्थान /दिनांक /समय-
1. संवरा चट्टी रसड़ा / दिनांक 11.02.2022/समय 10.30 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. का0 उदयवीरचन्द्र थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का0 दिनेश कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस