8 करोड़ के मालिक है पूर्व सांसद रमाकांत, पत्नी रंजना भी 2 करोड़ की है मालकिन

आजमगढ़। 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए फूलपुर पवई से समाजवार्दी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने नामांकन दाखिल किया। हलफनामा के अनुसार उनके पास कुल चल-अचल संपत्ति आठ करोड़ सात लाख 90 हजार 954 रुपये की है। वहीं उनकी पत्नी रंजना यादव के पास कुल दो करोड़ 14 लाख 18 हजार 990 रुपये की कुल चल व अचल संपत्ति है।
पांच करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति
पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अपनी संपत्तियों का जो विवरण दिया गया है। उसमें विभिन्न बैंकों में कुल सात लाख 55 हजार 854 रुपये जमा है। 50-50 लाख की चार जीवन बीमा की पालिसी उन्होंने करा रखी है। इसके अलावा उनके पास डेढ़ लाख रुपये की 20 ग्राम की सोने की चेन भी है। उनके पास 84 लाख रुपये की गाड़ियां भी मौजूद हैं। इसके अलावा उनके पास चार लाख के बिजली उपकरण, साढ़े तीन लाख का जनरेटर, दो लाख रुपये का फर्नीचर, तीन लाख की पिस्टल, 80 हजार की राइफल, 15 हजार रुपये की सिंगल बैरल गन और 30 हजार रुपये के दो मोबाइल फोन मौजूद हैं। इसके अलावा उनके पास पांच करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है। वहीं उनकी पत्नी के पास 93 लाख 68 लाख 998 रुपये चल संपत्ति और एक करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति हैं।
पत्नी की संपत्ति में इजाफा
वहीं 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रमाकांत की ओर से भदोही में चुनाव के दौरान दाखिल किए गए नामांकन पत्र के हलफनामे को देखें तो उनके द्वारा लगभग आठ करोड़ की चल-अचल संपत्ति दिखाई। उनकी पत्नी के पास एक किलो आठ सौ ग्राम सोना है जिसमें उन्होंने अपने पास तीन करोड़ एक लाख जबकि पत्नी के पास एक करोड़ 18 लाख की चल संपत्ति और चार करोड़ 99 लाख की अचल संपत्ति दर्शाई थी। जबकि पत्नी रंजना के नाम एक करोड़ 45 लाख की कुल संपत्ति बताई थी। इस प्रकार अगर देखें तो पूर्व सांसद की संपत्ति तो कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ लेकिन उनकी पत्नी की संपत्ति में इजाफा हुआ है।
एक पिस्टल, एक राइफल और एक लाइसेंसी बंदूक
पूर्व सांसद और उनकी पत्नी के पास कई गाड़ियां व असलहे हैं। पूर्व सांसद के पास जहां तीन फार्च्युनर, दो ट्रैक्टर और एक इसुजु गाड़ी मौजूद है। वहीं उनकी पत्नी रंजना के नाम पर एक फार्च्यूनर, एक टैंकर और दो ट्रैक्टर मौजूद हैं। वहीं अगर असलहों की बात करें तो रमाकांत यादव के नाम एक पिस्टल, एक राइफल और एक लाइसेंसी बंदूक है। वहीं उनकी पत्नी रंजना के नाम से भी एक पिस्टल, एक राइफल और एक बंदूक है।