आजमगढ़ : राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी
मीडिया सेल
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय
आजमगढ़
प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 फरवरी– जिला प्रोबेशन अधिकारी शशांक सिंह ने बताया है कि भारतीय प्रबन्धन संस्थान बेंगलुरू, राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए एक ऑनलाइन-06 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पाठ्यक्रम की भाषा हिन्दी होगी। पाठ्यक्रम का विवरण URL https://innovateindia.mygov.in/महिला सशक्तीकरण/ है।
उन्होने बताया कि यह साइट आवेदन के लिए खुला है और आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक/दसवीं कक्षा है। सभी पाठ्यक्रम सामग्री पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में वितरित की जाएगी। यूआरएल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम की फीस पूरी तरह से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन की जायेगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग का उद्देश्य महिला उद्यमियों को उनके उद्यमशीलता उद्यमों को विकसित करने और बनाए रखने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल तक पहुंच प्रदान करके देश भर में महिलाओं के लिए एक स्थायी प्रभाव पैदा करना है।
कोई भी आकांक्षी महिला उद्यमियों पाठ्यक्रम/प्रशिक्षण के लिए उक्त साइट पर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकती है। इसी के साथ ही अपना नाम व पता एवं साइट पर पंजीकरण का विवरण प्रोबेशन जिला कार्यालय के ईमेल आईडी- probationoffice.azh@gmail. com पर उपलब्ध कराये।
—–जि0सू0का0-आजमगढ़-18.02.2022——-