आजमगढ़, मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस, इस दिवस का एकमात्र उद्देश्य है मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाना

सोमवार को मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस, इस दिवस का एकमात्र उद्देश्य है मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाना

आजमगढ़ – 22 फरवरी 2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 21 तारीख को मनाये जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश से परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है, जिसमें दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक कर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी का।
डॉ तिवारी ने कहा की खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आयोजित किया गया। जिसके तहत जिले में छाया 196,अन्तरा 77,माला 69, साथ ही 780 कंडोम वितरण किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा जिले के सभी इकाइयों पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सभी सुविधायें उपलब्ध करने हेतु खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया जाता है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी एचआरपी वाली महिलाएं होती है । दूसरे समूह में नव-विवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया जाता है। उन्हें परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देना और उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी नि:शुल्क साधन उपलब्ध कराना है। आयोजन में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों के प्रति जागरूक किया गया | घर के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया गया। साबुन से हाथों की सफाई, मास्क का इस्तेमाल और 2 गज की मानव दूरी बनाये रखें की जानकारी दी गयी। केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी सेवाएं दी गयीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर सरिता 26 वर्ष ने कहा हमें भूख नहीं लगती है, कुछ भी खाने पर मिचली आ रही है। डॉक्टर ने जांच की और हरी पत्तेदार सब्जी,ताजे फल,साबूत दालें और दूध या दूध से बनी चीजें खाने के बारे में बताया।
23 वर्षीय रीता ने कहा कि शारीरिक सफाई और कपड़े की साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। सफाई से रहने पर किसी तरह का संक्रमण का डर नहीं होता। साथ ही डॉक्टर ने विटामिन और आयरन की गोलियां नियमित समय पर लेना को कहा।

VIRAL88