मीडिया सेल
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय
आजमगढ़
प्रेस नोट
आजमगढ़ 22 फरवरी– नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर ने अवगत कराया है कि मा0 व्यय प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारियों से विमर्श के उपरान्त निर्वाचन अवधि के दौरान 3 बार अभ्यर्थियों के लेखे के निरीक्षण के लिए तिथियॉ निर्धारित की गयी हैं। उन्होने बताया कि 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़, 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज, 352-मेंहनगर में नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के उपरान्त विधिमान्यतः समस्त प्रत्याशियों के अभ्यर्थीवार व्यय रजिस्टर की जॉच हेतु प्रथम निरीक्षण तिथि 25 फरवरी 2022, द्वितीय निरीक्षण तिथि 01 मार्च 2022 एवं तृतीय निरीक्षण तिथि 05 मार्च 2022 निर्धारित हैं।
नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी ने जनपद आजमगढ़ की समस्त विधान सभा क्षेत्रों से विधान सभा 2022 निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तिथियों को स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से निर्वाचन व्यय का निरीक्षण जनपद आजमगढ़ के नव निर्मित निर्वाचन कार्यालय के द्वितीय तल पर विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामित लेखा दल से सम्पर्क कर चुनाव खर्चों का अंकन/मिलान करके व्यय प्रेक्षक से जॉच कराना सुनिश्चित करें। जॉच की तिथि पर उपस्थित होना अति आवश्यक है।
—–जि0सू0का0-आजमगढ़-22.02.2022——-