अम्बेडकरनगर- छठे चरण के तहत जनपद की पांच विधानसभा में मतदान आज

अम्बेडकरनगर- छठे चरण के तहत जनपद की पांच विधानसभा में मतदान आज, सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान।

5 विधानसभा के 60 प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे 18 लाख एक हजार चार सौ चौवालीस (1801444) मतदाता।

944701 पुरुष मतदाता, 856690 महिला मतदाता , 53 थर्ड जेंडर मतदाता है

1142 मतदान केंद्रों के 2075 बूथों पर होगा मतदान, 9132 मतदान कार्मिक सम्पन्न कराएंगे चुनाव।

68 बूथ अति सम्वेदनशील, 648 संवेदनशील बूथ है । 165 मॉडल बूथ बनाये गए है, 10 पिंक बूथ भी बने है।

38 जोनल मजिस्ट्रेट, 155 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए

1245 मतदेय स्थलों से बेब कास्टिंग, 279 मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी तथा 300 मतदेय स्थलों पर माइक्रो आब्जर्बर लगाए गए

सुरक्षा को लेकर 45 कम्पनी 2 प्लाटून अर्धसैनिक बल, 2 प्लाटून व 01 कम्पनी पीएसी, 03 कम्पनी आरपीएफ, वाह्य प्रांतीय पुलिस बल की 21 कम्पनी , 4973 सिविल पुलिस, 3964 होमगार्ड तथा 671 निरीक्षक/ उप निरीक्षक तैनात किए गए है।

जनपद की सीमा 36 स्थानों पर सील की गई है, 29 पिकेट लगाए गए है।