आजमगढ़ :आप नहीं चाहतीं बच्चा, तो जाने गर्भ निरोधक का स्थायी तरीका- एसआईसी

 

• गर्भ निरोधक के तरीकों में दुरबीन विधि सबसे कारगर तरीका

आजमगढ़, 8 मार्च 2022

परिवार नियोजन के प्रति लोग ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। इसके कारण अब सिर्फ एक या दो बच्चे पैदा करने का चलन है। परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को नसबंदी अपनाना एक कारगर तरीका है। इससे वह सुखी जीवन व्यतीत कर सकती हैं। जिला महिला चिकित्सालय में दूरबीन विधि से नसबंदी की जाती है। यह कहना है जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (एसआईसी) एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुला सिंह का।
डॉ सिंह ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नसबंदी शिविर लगाया जाता है। आज 33 महिलाओं नसबंदी अपनाएंगी। इसी क्रम में दिसम्बर में 192 महिला नसबंदी, जनवरी में 106 तथा फरवरी में 154 नसबंदी की गयी थी। इस प्रकार वर्ष 2019 में 1328 नसबंदी, वर्ष 2020 में 615 नसबंदी तथा वर्ष 2021 में कुल 1216 नसबंदी की गयी थी। उन्होने बताया कि यदि आप गर्भवती नहीं होना चाहती हैं और गर्भ निरोधक का कोई स्थाई तरीका ढूंढ रही हैं या मां बनने के बाद अब बच्चा नहीं चाहती हैं तो आप नसबंदी करवा सकती हैं। नसबंदी एक स्थायी विधि है।

इसके अलावा पैंतीस से अधिक उम्र की महिलाएं जिनमें हाई रिस्कह प्रेगनेंसी का खतरा हो या जो हाई ब्लअड प्रेशर जैसी किसी स्वा स्य्प् स्थिति से ग्रस्तम हों, तो इस स्थिति में महिला को नसबंदी अवश्य करवानी चाहिए।
परामर्शदाता एवं सर्जन डॉ बृजेश पटेल ने बताया कि नसबंदी करने से पहले पेट और पेल्विक हिस्सेव की जांच करते हैं कि कहीं महिला को पोलिसिस्टिक ओवरी डिसआर्डर (पीसीओडी) जैसी कोई समस्या तो नहीं है। इसका इलाज होने तक सर्जरी को रोका जा सकता है। ट्यूबेक्टोमी में नाभि के पास एक छोटा कट लगाया जाता है और फिर एक पतली सी स्टिक पर लगे कैमरे को एक कट से अंदर डाला जाता है। इस उपकरण को लैप्रोस्कोप कहते हैं।
इस स्टिक पर लगे कैमरे से डॉक्टोर को फैलोपियन ट्यूब देखने में मदद मिलती है। डॉक्टपर फैलोपियन ट्यूब को आधा काटकर उसे दोनों सिरों से एकसाथ बांध देते हैं।
पात्र लाभार्थी को नसबंदी कराने के पश्चात 2000 रुपये की अनुमन्य राशि तथा आशा को 300 रुपये प्रदान किए जाते हैं।
महिला नसबंदी के लाभ-
गर्भ निरोधक गोलियों के साइड इफेक्टि होते हैं और अन्यम गर्भ निरोधक के तरीकों की भी कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे में दुरबीन विधि सबसे कारगर तरीका है। इसका महिलाओं की सेक्सह प्रक्रिया और हार्मोंस पर कोई असर नहीं पड़ता है। जो महिलाएं प्रेगनेंसी नहीं चाहती हैं, वो नसबंदी करवा सकती हैं और इसके बाद आपको गर्भ निरोधक गोली लेने या कंडोम का इस्तेबमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
राहुल नगर निवासी 35 वर्षीय सुनीता ने बताया कि मुझे पाँच बच्चे हैं। आशा ने मुझे महिला अस्पताल के बारे में बताया, स्थिति को देखते हुये और पति की सलाह से आज मैं नसबंदी कराऊँगी। अकबालपुर निवासी 32 वर्षीय पीयूष ने बताया कि मुझे 3 बच्चे हैं, समय को देखते हुये आगे मैं बच्चा नहीं चाहती। मेरा रजिस्ट्रेशन हो चुका है, मैं भी आज नसबंदी कराऊँगी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot