आजमगढ़ : भाजपा से पूर्व सांसद नीलम सोनकर सपा के बेचई सरोज से पीछे, खबर में जाने डिटेल्स

आजमगढ़। लालगंज भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद नीलम सोनकर सपा के बेचई सरोज से 22वें राउंड के बाद 9593 मतों से पीछे चल रही है। सपा के पूर्व विधायक बेचई सरोज को 54619 मत मिले है जबकि नीलम सोनकर को 45026 मत मिले हैं। तीसरे नंबर पर वर्तमान विधायक बसपा प्रत्याशी आजाद अरिमर्दन को 38385 मत मिले है।