आजमगढ़ : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से 1 लाख दो हजार वोट से जीते

  • गोरखपुर शहर ने फिर एक बार गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर के प्रति जताई अगाध आस्था

tellyprint news, up. दोबारा सूबे की सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी उनके शहर गोरखपुर ने रिकार्ड़तोड़ मतों से कर दी है। उम्मीदों के अनुरूप गोरखपुर शहर ने फिर एक बार गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और अपने लोकप्रिय नायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपनी अगाध आस्था दिखाई है।

सीएम योगी एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत गए हैं। तमाम दावों के बावजूद विपक्ष पूरे मुकाबले में कहीं टक्कर में नहीं आ पाया। चुनाव से पहले विपक्ष की ओर से सीएम योगी को उनके गढ़ में घेरने की तैयारी के दावे किए गए थे लेकिन विपक्ष की तमाम रणनीतियां धरी की धरी रह गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां एक लाख दो हजार मतों से बंपर जीत हासिल की है। पहले चक्र की मतगणना से ही सीएम योगी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी और चक्र दर चक्र मतगणना आगे बढ़ने के साथ बढ़त का फासला और बढ़ता चला गया। अंततः एक लाख दो हजार मतों से उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। गोरखपुर की बाकी आठ सीटों पर भी भाजपा ब़ढ़त बनाए हुए है।