आजमगढ़ : वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को जिस खाते में पेंशन प्राप्त हो रही है। उस बैंक खाते में आधार नम्बर को लिंक करायें
आजमगढ़ 11 मार्च– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ के समस्त वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित किया है कि वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को जिस खाते में पेंशन प्राप्त हो रही है। उस बैंक खाते में आधार नम्बर को लिंक करायें। यदि बैंक खाते में आधार लिंक नहीं होगा, तो पेंशन की अगली किश्त की धनराशि प्राप्त नहीं होगी। पेंशनर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों से अपेक्षा है कि sspy.up.gov.in पोर्टल पर तत्काल अपने बैंक खाते के साथ आधार को लिंक कराये।
—–जि0सू0का0-आजमगढ़-11.03.2022——-