पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक से लखनऊ से मऊ जा रहे दो युवकों की आजमगढ़ में हादसे में मौत
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर के पास कल रात लगभग 9:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 186 नंबर पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक लखनऊ से वापस होकर मऊ की तरफ अपने घर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आशीष पुत्र विनय निवासी अजमतगढ़ व मनीष पुत्र जगन्नाथ निवासी मझवारा थाना मझवारा जनपद मऊ नामक दोनों युवक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 54 P 5818 पर सवार होकर किसी कार्य के संदर्भ में लखनऊ गए हुए थे। मृतक दोनों युवक पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते वापस होते हुए अपने घर मऊ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 186 नंबर पहुंचे , किसी वाहन से टक्कर खा जाने के बाद दोनों युवक गिर पड़े और उनके सिर फट गए जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस प्रकार की हादसे के संदर्भ में यूपीडा के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय थाना पवई को अवगत कराया गया, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवई ब्रह्म दीन पांडे अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मृतकों के पास प्राप्त आइडेंटी के अनुसार इस प्रकार की घटना के संदर्भ में परिवार वालों को अवगत कराते हुए मृतकों को यूपीडा के एंबुलेंस पर रखवा कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।