आजमगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली के अवसर पर 13 मार्च 2022 दिन रविवार को मध्यान्ह 11ः30 बजे से नारी शक्ति सम्मान समारोह व होली मिलन समारोह का आयोजन नगर स्थित होटल ग्रैंड एसआर में किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा पूनम तिवारी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की पत्नी हेमा पंत व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी अनुराग आर्य की पत्नी वाणिज्य कर अधिकारी जौनपुर वनिका सिंह मौजूद रहेंगी। समारोह में पूर्वांचल में बेहतर कार्य करने वाली नारी शक्तियों’का सम्मान किया जायेगा। डा तिवारी ने सभी नारी शक्तियों से पहुंचकर समारोह को सफल बनाने की अपील किया है।
भवदीय
डा पूनम तिवारी
सेवा में श्रीमान
ब्यूरो प्रभारी, आजमगढ़़
महिलाओं के उन्नयन के प्रति नारी शक्ति संस्थान के प्रयासों, दायित्वों व योगदान को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यक्रम का अपने समाचार पत्र, न्यूज चैनल व पोर्टल, बेहतर कवरेज कराने की कृपा करें ताकि आगे भी हमारे प्रयासों के माध्यम से महिलाओं को बल मिलता रहे। संगठन आपका आभारी रहेगा।
डा पूनम तिवारी