जनपद में अलग पहचान बनाने वाले निजामाबाद क्षेत्र से पांचवीं बार निर्वाचित हुए विधायक आलम बदी का हुआ जोरदार स्वागत
निजामाबाद/आजमगढ़। सादगी व ईमानदारी के लिए जनपद में अलग पहचान बनाने वाले निजामाबाद क्षेत्र से पांचवीं बार निर्वाचित हुए विधायक आलम बदी का तहबरपुर बाजार में ब्लाक के सामने स्वागत समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया।
जिले में ऐतिहासिक बुलन्दी पर सपाः आलमबदी
निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र से पांचवीं बार निर्वाचित हुए विधायक आलम बदी के सम्मान में तहबरपुर ब्लाक के सामने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। सभी लोग अपने नेता का इंतजार कर रहे थे तभी विधायक आलम बदी पहुंचे और कहा कि सम्मान तो यहां की जनता का होना चाहिए जो मुझे पांचवी बार विधानसभा भेजा है। उन्होने अपने हाथ में माला लेकर वहां उपस्थित सभी लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात आयोजकों द्वारा उन्हे माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक आलम बदी ने कहा कि 2022 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव हारकर भी हारे नहीं हैं समाजवादी पार्टी अपनी ऐतिहासिक बुलन्दी पर है। 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव नई उम्मीद बनकर उभरेगें।
कभी गलत लोगों का नहीं करते पैरवीः महेन्द्र यादव
जनपद की जनता ने इतिहास बनाया यहां की दसों सीट पर जीत दिलायी। मैने निजामाबाद से जीत दर्ज किया जिसका श्रेय यहां की जनता को जाता है यहां की जनता ने 36000 हजार वोटों से विजयी बनाया जो जनपद का रिकार्ड है। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते पूर्व ब्लाक महेन्द्र यादव ने कहा कि यहां निर्वाचित हुए विधायक आलम बदी साहब सादगी व ईमानदारी के प्रतीक है। यह कभी भी किसी गलत व्यक्ति की पैरवी नहीं करते।
निजामबाद में जारी रहेंगा विकास कार्य
इनके द्वारा निजामाबाद विधान सभा में काफी विकास का कार्य किया गया है जो बचा है उस विकास कार्य को आगे भी जारी रखेगें। यह एक ऐसे विधायक हैं जो किसान मजदूर गरीब सबके दर्द को समझते हैं। यही वजह है कि यहां जनता इन्हे बहुत प्यार करती है। अपनी वेवाक टिप्पणी के लिए भी इन्हे जाना जाता है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख मोहन सोनकर, हवलदार यादव, लालचन्द यादव विधानसभा अध्यक्ष भोला यादव सहित सैकड़ों लोग सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।