लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए छह और प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी की है। दूसरे चरण वाले क्षेत्र के यह प्रत्याशी मंगलवार तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। भाजपा ने सभी 36 सीट के लिए अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है। सुलतानपुर, कानपुर, बस्ती, काशी, जौनपुर तथा मिर्जापुर क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें से मिर्जापुर तथा सुलतानपुर के प्रत्याशी को दोबारा मैदान में उतारा गया है।
बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश बने प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, वाराणसी से डा. सुदामा सिंह पटेल, सुल्तानपुर से शैलेन्द्र सिंह, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंसू तथा मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के बस्ती-सिद्धार्थनगर से घोषित प्रत्याशी सुभाष यदुवंश इस समय प्रदेश मंत्री हैं और पिछले सत्र में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे।
वर्तमान में सौ सीट वाली विधान परिषद में भाजपा के 35, समाजवादी पार्टी के 17, बहुजन समाज पार्टी के चार, शिक्षक कोटे तथा निर्दलीय दो-दो तथा कांग्रेस, निषाद पार्टी व अपना दल (एस) के एक-एक सदस्य हैं। खाली 36 सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होना है। जिसका परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।