जौनपुर : थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक-21.03.2022
थाना मडियाहूँ, ।

थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री सन्त प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी ,आपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.03.2022 को SHO अशेष नाथ सिह मय हमराह व0उ0नि0 घनश्याम शुक्ल, का0 प्रिन्स कुमार उपाध्याय,का0 अंकुश कुमार द्वारा दिनांक 19.03.2021 की रात करीब 23.25 बजे भण्डरिया टोला कस्बा मडियाहूँ से अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी रुखशाना को चाकू से मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त इसलाम पुत्र समीउल्लाह निवासी भण्डिया टोला थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जिसकी निशान्देही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू व खुनआलुदा कपड़ा बरामद किया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. इसलाम पुत्र समीउल्लाह निवासी भण्डिया टोला थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. हत्या घटना में प्रयुक्त किया गया आलाकतल चाकू तथा मृतका का खूनआलुदा समीज व खूनआलुदा गमछा व अभियुक्त के घटना के समय पहने कपडे जिस पर खून के छिंटे लगे है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 94/2022 धारा 302 भा.द.वि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री अशेष नाथ सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
2. व0उ0नि0 घनश्याम शुक्ल, का0 प्रिन्स कुमार उपाध्याय , का0 का0 अंकुश कुमार थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।