आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कार्यसरकार व कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर निरीक्षक ना0पु0 (पीएनओ 072760073) अनुराग कुमार थाना तहबरपुर को निलम्बन कर विभागीय जांच के आदेश दिया है।
आरोप है कि थाना प्रभारी तहबरपुर आजमगढ़ के पद पर नियुक्ति के दौरान निरीक्षक ना0पु0 अनुराग कुमार ने 18 मार्च को पीड़िता के साथ छेड़खानी की सूचना प्राप्त होने पर भी महिला संबंधी गम्भीर प्रकरण में अभियोग पंजीकृत नही किया गया । वही वादिनी के पति व अन्य सदस्यों को विपक्षीगण द्वारा मारपीट कर गम्भीर चोट पहुँचायी गयी सूचना देने पर कोई कार्यवाही नही की गयी। वादिनी के साथ पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई, तहरीर देने के उपरान्त भी कोई कार्यवाही नही की गयी।
इनके द्वारा अपराध के समय से पंजीकरण न करने महिला सम्बन्धी अपराधों में असंवेदनशीलता तथा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा निलम्बन कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया ।