शैलेन्द्र शर्मा | आजमगढ़ |
आजमगढ़। सरकारी तंत्र पर नोवेल कोरोना वायरस के प्रति अपेक्षात्मक कदम न उठाये जाने का आरोप लगाते हुए प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने निशुल्क पांच सौ मास्क वितरित कर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को आईना दिखाने का काम कर दिखाया। हालांकि शनिवार को मास्क वितरण महज चंद मिनटों में ही सिमट गया जो सरकारी तंत्र को आगे आने के लिए प्रेरित करता नजर आ रहा है। इस दौरान मास्क वितरण अभियान की लोगों ने जमकर सराहना करते हुए मानवता के बचाव के लिए आगे आने की अपील किया।