आजमगढ़ : बिना भूमि के ही जारी कर दिया गया मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त

शैलेंद्र शर्मा, आजमगढ़ |

मेहनगर तहसील के चौकी मनियारा के बनवासी समाज के ग्रामीण आज की जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की उन्हे आवास बनवाने के लिए भूमि आवंटित की जाय
ग्रामीणों ने कहा को हम सबका मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया गया था जिसमें हमें प्रथम किस्त ₹40 हजार जारी भी कर दी गई लेकिन हम सभी के पास भूमि ना होने के कारण आवास बनवाने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है व हमे विवादित भूमि आवंटित की जा रही है जिसपर आवास बनाना संभव नहीं है, अतः हमें जमीन आवंटित करने की कृपा करे।

 

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot