बरेली : प्रेम प्रसंग से नाराज पिता-भाइयों ने कर दी नाबालिग छात्रा की हत्या, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
बरेली। प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपने भतीजे और साढू के बेटे के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा की पांच अप्रैल की रात गला दबाकर हत्या कर दी। उसका राम गंगा के किनारे अंतिम संस्कार कर राख नदी में बहा दी। बरेली के थाना सिरौली में तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पिता पुलिस हिरासत में है। सिरौली थाने में चौकी नबाबपुरा के गांव धर्मपुरा की एक छात्रा का रिश्तेदारी में मौसी के घर रह रहे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल से चल रहे प्रेम प्रसंग की पूरे गांव में चर्चा है।बदनामी होने पर पिता ने अपनी बेटी को काफी समझाया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। दस दिन से छात्रा लापता थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप लगाया कि छात्रा की उसके पिता ने हत्या कर दी है। जिस पर पुलिस ने दो दिन पहले छात्रा के पिता को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पिता ने हत्या करने की बात कबूल कर ली।उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव के अपने भतीजे और मुरादाबाद में बिलारी के रहने वाले साढू के बेटे के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद राम गंगा के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर राख को नदी में बहा दिया। पुलिस ने बयानों के आधार पर घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने रास्ते के सैंपल लिए हैं। थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा, पिता ने दो लोगों के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या की। थाना सिरौली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता हिरासत में है। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।