दी किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड डिस्टिलरी यूनिट सठियांव में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस में अग्निशमन संबंधी दी गई जानकारी
आजमगढ़ 16 अप्रैल– पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार सत्येन्द्र पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ द्वारा आज दी किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड डिस्टिलरी यूनिट सठियांव आजमगढ़ में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस में अग्निशमन संबंधी निरीक्षण/परीक्षण करते हुए मिल में लगे अग्निशमन उपकरणों/यंत्रों को मिल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा संचालित कराते हुए मिल में लगे अग्निशमन उपकरणों को सदैव कार्यशील बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं मिल में अधिकारी/कर्मचारियों के बीच प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। साथ ही अग्निसुरक्षा संबंधी सुझाव दिए गए और उनके बीच आग से बचाव के पम्पलेट का वितरण किया गया।
–