सड़क हादसे की भेंट चढ़ी राप्तीनगर डिपो की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सगड़ी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया
आजमगढ़ 16 अप्रैल– ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सगड़ी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को थाना रौनापार, महुला पुलिस चौकी के निकट गोरखपुर क्षेत्र, राप्तीनगर डिपो वाहन संख्या यू0पी0 53डी0टी0-4785 लगभग 14ः30 बजे स्व0 सलीम की टक्कर होने के कारण दुर्घटना हो गयी। उक्त दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सगड़ी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति साक्ष्य/आपत्ति एवं बयान दर्ज कराना चाहते हैं, तो ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सगड़ी के कार्यालय में दिनांक 25 अप्रैल 2022 को प्रातः 11.00 बजे उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.04.2022——–