भदोही : पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष जांच लखनऊ द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
वार्षिक निरीक्षण विशेष जांच प्रकोष्ठ जनपद भदोही
√श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष जांच लखनऊ द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा का किया गया वार्षिक निरीक्षण
√निरीक्षण के दौरान कार्यालय का भ्रमण कर अभिलेखों के रखरखाव आदि की देखी गई व्यवस्था
√उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को सम्बन्धित कार्यों के निष्पादन व कार्यालयों की साफ सफाई हेतु दिए गए दिशा-निर्देश
आज दिनांक-16.04.2022 को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष जांच, उत्तर प्रदेश लखनऊ, श्री सर्वेश कुमार राना द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय पर मौजूद सलामी गार्द से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई तत्पश्चात पुलिस कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री अजय कुमार क्षेत्राधिकारी भदोही, प्रतिसार निरीक्षक पु0ला0 व पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।