भदोही : अन्तर्राज्यीय ए0टी0एम0 फ्राड गैंग का पर्दाफाश

प्रेस-नोट

✓अन्तर्राज्यीय ए0टी0एम0 फ्राड गैंग का पर्दाफाश।

✓03 अन्तर्राज्यीय ए0टी0एम0 फ्राड गैंग ,सरगना सहित गिरफ्तार।

✓26 अदद चोरी का एटीएम कार्ड अलग- अलग बैंको के एवं अभियुक्तों के 02 अदद एटीएम कार्ड बरामद।

✓गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल ₹39,300/-  नगद कैश बरामद।

✓घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया वाहन व 03 अदद मोबाइल फोन मय सिम कार्ड बरामद।

✓साइबर क्राइम सेल को मिली बड़ी सफलता।

भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही। 03 अन्तर्राज्यीय ए0टी0एम0 फ्राड गैंग, सरगना सहित गिरफ्तार, 26 अदद एटीएम कार्ड अलग- अलग बैंको के बरामद गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01अदद चार पहिया वाहन व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद।

घटनाक्रम –
दिनांक 08/03/22 को वादिनी नमिता यादव पुत्री रामशिरोमणि यादव निवासी ग्राम वेदपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही  ज्ञानपुर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक्सिस बैंक के ए0टी0एम0 से पैसा निकाल रही थी कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर वादिनी का ए0टी0एम0 कार्ड चुराकर तथा पासवर्ड देखकर गोपीगंज स्थित एटीएम से कुल 25 हजार रूपये नकद कैश निकालना व 12 हजार रूपये की खरीददारी कर लेना । जिसके सम्बन्ध में थाना ज्ञानपुर पर मु.अ.सं. 33/22 धारा 379/420 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।
डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा टीम गठित कर घटना का त्वरित अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु साइबर क्राइम टीम को निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में शामिल गैंग का पर्दाफाश करते हुए  सरगना सहित कुल 03 अभियुक्तों को दिनांक-16.04.22 को शाम 05.00 बजे प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में खुले राज-
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम 03 लोग का एक संगठित गैंग है, जो एटीएम कार्ड चुराकर व बदलकर पैसा निकालने का कार्य करते है । हम तीनों लोग मिलकर एक चार पहिया गाड़ी जो हम लोगों के पास से बरामद हुई है, बिहार, झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घूमते रहते हैं तथा रोड के किनारे लगे एटीएम मशीनों में  जिस एटीएम मशीन में कोई गार्ड नहीं होता है, उस एटीएम मशीन को चिन्हित कर यह चेक करते हैं कि कौन सा एटीएम मशीन धक्का देने पर कार्ड रीडर वाला पार्ट खुल जा रहा है, जिस मशीन का कार्ड रीडर वाला पार्ट खुल जाता है उसमें छेड़छाड़ कर कार्ड रीडर वाले पार्ट को अन्दर से हटा देते है तथा मशीन को पूर्व के जैसे सेट कर किसी पैसा निकालने वाले व्यक्ति का इन्तजार करते है । जब कोई व्यक्ति पैसा निकालने के लिए मशीन में कार्ड डालता है तो हम तीनों में से दो लोग उस व्यक्ति के पास पहुंच जाते है, ज्योंही वह व्यक्ति मशीन में कार्ड डालता है, मशीन के अन्दर कार्ड रीडर न होने के कारण कार्ड अन्दर चला जाता है फिर उस व्यक्ति का एटीएम पिन नम्बर देखने के लिए उससे पूरी प्रक्रिया करवाते है तथा कार्ड न निकलने के बाद उस व्यक्ति को बैंक से सम्पर्क करने को बताकर बाहर लेकर चले आते है । जिसके बाद हम में से तीसरे व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन को खोलकर कार्ड चुराकर अन्य स्थानों से पैसा निकाल लेते है व खरीददारी कर लेते है, इसके अलावा कुछ एटीएम मशीन कक्ष के अन्दर सीधे-साधे  लोगों को सहायता प्रदान करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड किस बैंक का है, देख कर एवं एटीएम पिन देखकर उनका कार्ड अपने चोरी के एटीएम कार्ड से बदलकर वहां से हट- बढ़ जाते है तथा अन्य जगहों से पैसा निकाल व खरीददारी कर आपस में बंटवारा कर लेते है । हम लोगों द्वारा दिनांक- 08.03.2022 को इसी गाड़ी वैगनआर जिसपर गाड़ी नम्बर BR 02 V 4245 लगाकर इसी बैंक के एटीएम मशीन पर आये थे, उस दिन हम लोगों द्वारा एक्सिस एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर दिया था जिससे कार्ड लगाते ही कार्ड अन्दर चला जाए तभी एक महिला व एक पुरूष द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन में लगाए तो इनका कार्ड मशीन के अन्दर चला गया । इनका पिन नम्बर देखने के लिए इनको पूरी प्रक्रिया करने पर कार्ड वापस आ जाने की झूठी बात बता कर पिन कोड डलवाये तथा एटीएम कार्ड बाहर न आने पर एटीएम कार्ड की चोरी करने के लिए बगल में स्थित स्टेट बैंक के गार्ड से सम्पर्क करने के लिए कहे । जिसके बाद हम लोगों द्वारा इनका कार्ड की चोरी कर गोपीगंज के एटीएम  से 25 हजार रूपये कैश निकाल लिये व 13 हजार कुछ रूपये की खरीददारी किये, परन्तु कार्ड में 12 हजार रूपये बैलेन्स होने पर 12 हजार रूपये का पेमेन्ट किये व बाकी पैसा नकद भुगतान किये थे । हम लोग पकड़े जाने के डर से गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर दिनांक- 16.04.2022 को पुनः घटना करने के नियत से इसी एक्सिस बैंक के एटीएम पर आये थे, परन्तु पकड़े गये ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-निवास कुमार पुत्र श्री देव नन्दन सिंह निवासी व थाना फतेहपुर जनपद गया, बिहार ।
2- राकेश कुमार पुत्र बाल्मीकि सिंह निवासी रसुना थाना फतेहपुर जनपद गया, बिहार ।
3- चन्दन पासवान पुत्र स्व0 विनोद पासवान निवासी गोला बड़राजी थाना कोउआपुर जनपद नवादा, बिहार ।

अनावरण मुकदमा-
1-       मु.अ.सं. 33/22 धारा 379/420 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट थाना ज्ञानपुर ,जनपद भदोही
2-       मु.अ.सं. 56/22 धारा 419/467/468 भादवि थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही ।
नोट- उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से आपराधिक  इतिहास  पता किया जा रहा है ।

3- गिरफ्तारी का स्थान –प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक्सिस बैंक एटीएम    दिनांक – 16.04.22   समय-  शाम 05.00  बजे

यह हुई बरामदगी
1-       26 अदद एटीएम कार्ड  अलग अलग बैंको के (एसबीआई बैक,यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक,बैंक आफ बड़ौदा,कोटक महिन्द्रा बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,एचडीएफसी बैंक, सेन्ट्रल बैंक , बैंक आफ इन्डिया,केनरा बैंक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, आदि )
2-       घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया वाहन बरामद
3-       फ्राड से अर्जित ₹39,300/- नगद कैश बरामद
4-       03 अदद मोबाइल फोन बरामद

टीम में शामिल रहने वालों में-
1- निरी0 विश्वज्योति राय, क्राइम ब्रांच
उ.नि. अरविन्द कुमार यादव प्रभारी साइबर सेल
2- उ.नि. बृजेश कुमार राय, थाना ज्ञानपुर
3-का. राधेश्याम कुशवाहा, साइबर सेल
4-का. अंकित कुमार त्रिपाठी, साइबर सेल
5-का.अमित  राय, साइबर सेल
6-का. रोहन वर्मा, साइबर सेल
7-का. रामजी गौड़. थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही ।