आजमगढ़ : जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षक संघ बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में शिब्ली नेशनल इंटर कालेज के परिसर में सम्पन्न हुई। संचालन जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र ने कहाकि शैक्षिक सत्र 2022-23 अप्रैल से प्रारंभ हो जाना चाहिए था लेकिन बोर्ड परीक्षा और मूल्यांकन के कारण अभी तक पढ़ाई प्रारंभ नहीं हो पाई है। उन्होने शासन से मांग किया कि शैक्षिक सत्र जुलाई से जून किया जाय। जिससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो सके।
जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहाकि परिषदीय परीक्षा 2022 का मूल्यांकन दिनांक 23 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है। लेकिन आजतक वर्ष 2019 और 2020 के मूल्यांकन पारिश्रमिकी का भुगतान अध्यापकों का नहीं किया गया। उन्होने शासन से मांग किया कि यथाशीघ्र अध्यापकों के मूल्यांकन पारिश्रमिकी का बकाया भुगतान किया जाय, नहीं तो संगठन मूल्यांकन बहिष्कार का भी निर्णय ले सकता हैं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह ने कहाकि परिषदीय परीक्षा 2022 में केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कक्ष निरीक्षकों के साथ जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जो तानाशाही की गई है उसमें सुधार नहीं किया गया तो संगठन आर-पार की लड़ाई लडे़गा। उन्होने कहाकि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दुर्व्यवहार के विरूद्ध शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा और चेतावनी भी दी जाएगी।
वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नरायन सिंह ने कहाकि वित्त विहीन के अध्यापकों को आज बंधुवा मजदूर का जीवन जीने के लिए शासन द्वारा बाध्य किया जा रहा है। उन्होने शासन से मांग किया कि वित्तविहीन के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को सरकार उचित मानदेय दें।
संरक्षक रामजन्म सिंह ने कहाकि इस वर्ष गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक विधान परिषद का चुनाव होने वाला है। हमको ऐसा विधायक चुनकर विधान परिषद में भेजना है जो पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय एवं स्नातक व बेरोजगारों के लिए संघर्ष कर सकें तथा खोई हुई उपलब्धियों को दिला सकें।
बैठक को डा. संजयन त्रिपाठी, अबरार अहमद, शेर बहादुर सिंह यादव, प्रधानाचार्य सुभाष राम, शिवकुमार विश्वकर्मा, अशोक सिंह, जैदनुरूल्लाह व राधेश्याम राजभर आदि ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर इन्द्रजीत राम, तारिक एजाज, अतुल सिंह, श्रवण यादव, राजेश गिरी एड., विनीत प्रताप राय जिलामंत्री मऊ, जयप्रकाश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, जामवंत निषाद, मिंटू चौबे, अभिमन्यु पाठक, महमूद इरफान सहित सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot