आजमगढ़ : स्वास्थ्य मेला में विकास खण्ड-मुहम्मदपुर एवं अहरौला में मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकिट वितरण किया गया

आजमगढ़ 23 अप्रैल– विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में दिनांक 23 अप्रैल, 2022 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खण्ड-मुहम्मदपुर एवं अहरौला में मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकिट (फुटबाल-04 अदद, वालीबाल-05 अदद, वालीबाल नेट-01 अदद, एयर पम्प-01 अदद, स्किपिंग रोप-04 अदद केवल महिला मंगल दल हेतु, चेस्ट एक्सपैण्डर-02 अदद केवल युवक मंगल दल हेतु) का वितरण किया गया। विकास खण्ड-मुहम्मदपुर में मेले के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मा0 विजय विश्वकर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी द्वारा 10 युवक एवं 20 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया। विकास खण्ड-अहरौला में प्रशान्त सिंह पूर्व प्रत्याशी निषाद पार्टी विधान सभा अतरौलिया एवं खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिन्द द्वारा 26 युवक एवं 27 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया।