मुजफ्फरनगर : रिक्शा से उतार कर बदमाशों ने पति को मारी गोली, पत्नी का रेता गला, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

मुजफ्फरनगर। हत्या के एक मुकदमे की तारीख से लौट रहे दंपती की बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा से उतार कर हत्या कर दी। हत्या से पहले दंपती ने बदमाशों से संघर्ष भी किया था, क्योंकि पुलिस को मौके से एक बदमाश की कटी हुई अंगुली मिली है। पुलिस के मुताबिक पति हत्या के एक मुकदमे में नामजद था और जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस ने एक को नामजद करते हुए दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर के जौहरा गांव निवासी हरपाल पुत्र तिरखा अपनी पत्नी के साथ खलवाड़ा गांव में ससुराल में रह रहा था। कुछ दिन पूर्व जौहरा गांव में हुई एक हत्या के मामले में हरपाल और उसके दो पुत्रों को पुलिस ने जेल भेजा था। हरपाल की जमानत हो गई थी, जबकि दोनों पुत्र अब भी जेल में हैं। मंगलवार को कोर्ट में मुकदमे की तारीख थी। हरपाल अपनी पत्नी कौशल के साथ तारीख कर दोपहर बाद बस से जानसठ पहुंचे और वहां से ई-रिक्शा से गांव जा रहे थे। तभी गढ़ी और खलवाड़ा गांव के बीच बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर दंपती को ई-रिक्शा से उतारकर चालक को भगा दिया।

इसके बाद बदमाशों ने 50 वर्षीय हरपाल की गोली मारकर व 45 वर्षीय कौशल की गला रेत कर हत्या कर दी। एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर बीआर वर्मा ने बताया कि हरपाल जौहरा गांव में जून 2021 में विनय की हत्या में अपने दो पुत्रों के साथ नामजद था। कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। अपनी हत्या के डर से वह अपना गांव छोड़कर ससुराल में रह रहा था। मंगलवार को वह पत्नी के साथ पुत्रों की जमानत की तारीख पर कचहरी गया था।