SONBHADRA : क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना कोन पुलिस द्वारा वांछित 02 नफर अन्तरप्रान्तीय लूटेरे गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति
जनपद सोनभद्र
दिनांक-27.04.2022

क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना कोन पुलिस द्वारा वांछित 02 नफर अन्तरप्रान्तीय लूटेरे गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से कैश 60,000 रुपया, 01 अदद अपाची मोटर साइकिल व 01 अदद देशी तमंचा भी बरामद-

दिनांक 13.04.2022 को वादी श्री विष्णु प्रसाद पुत्र स्व0 दशरथ साव निवासी ग्राम सोहपचड़वा, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा कोन से वसूली कर वापस जाते समय कोन विण्ढमगंज मार्ग पर रोक के तमंचा दिखा कर उनसे वसूली कर रखे पैसों का झोला लूट कर भाग गये हैं । इस सूचना पर थाना कोन में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 39/2022 धारा-392 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुये दिनांक-18.04.2022 को 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्तों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), अपर पुलिस अधीक्षक(ऑपरेनशन) तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना कोन की टीमों का गठन किया गया । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा आज दिनांक 27.04.2021 को स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना कोन पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि बागेसोती

(चमारखाता मोड़) के पास जंगल में उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्तगण उपस्थित है किसी घटना को कारित करने के उदेश्य से मौजूद है । इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक कोन के नेतृत्व में उपरोक्त बताये गये स्थान (चमारखाता मोड़) के पास से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 01. जितेन्द्र कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र श्रीनाथ महतो निवासी जाटा, थाना गढ़वा नगर, जनपद गढ़वा(झारखण्ड) 02. विकलेश कुमार चौधरी उर्फ विक्की पुत्र रामरज चौधरी निवासी ग्राम भिखही, थाना डण्डा, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) को पकड़ लिया गया । दोनो अभियुक्तों की जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त जितेन्द्र कुमार कुशवाहा के पास से 35,000 नगद व 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त विकलेश कुमार चौधरी के पास से 25,000 रूपये नगद, 01 अदद आपाची बाइक बरामद किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत हैः-

*गिरफ्तार अभियुक्तगण- *
1. जितेन्द्र कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र श्रीनाथ महतो निवासी जाटा, थाना गढ़वा नगर, जनपद गढ़वा(झारखण्ड) ।
2. विकलेश कुमार चौधरी उर्फ विक्की पुत्र रामरज चौधरी निवासी ग्राम भिखही, थाना डण्डा, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) ।

बरामदगी का विवरण-
1. नगद रूपये 60,000 ।
2. एक अदद मोटर साईकिल टीवीएस आपाचे ।
3. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस ।

उपरोक्त अवैध शस्त्र की बरामदगी के संदर्भ में थाना कोन पर मु0अ0सं0 43/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 श्री शशि भूषण यादव, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र ।
04. उ0नि0 अशोक यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल, का0 सौरभ राय सर्विलान्स सेल /स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
07. हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, हे0का0 मनोज सिंह, हे0का0 सन्तोष यादव का0 प्रदुम्न सिंह, का0 योगेश मिश्रा, का0 जय प्रकाश चौबे थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।