शामली। जिले के झिंझाना में बुधवार की देर रात में पूर्व सभासद के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सभासद के पड़ोस के ही दो युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। थाने से मात्र बीस मीटर की दूरी पर खाली पड़े प्लाट में युवक को गोली मार दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के चाचा ने दो लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपित अभी फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।
बुधवार की देर रात पूर्व सभासद दिलदार सैनी के बेटे विकास सैनी (21) की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहल्ले के ही दो युवकों ने विकास को गोली मारी है। जिसके बाद दोनों हत्यारोपित मौके से फरार हो गए। चर्चा है कि आरोपित दोनों कुछ दिन पहले सट्टे में पकड़े गए थे। दोनों को पकड़वाए जाने के पीछे शक विकास सैनी पर था। जिसके चलते हत्या कर दी गयी। घटना थाना के बगल की है। मात्र बीस मीटर दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने विकास को अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक विकास के चाचा रामकुमार सैनी की तरफ से हरिओम पुत्र कैलाशी व सुनील पुत्र धर्मपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कराया है। इंस्पेक्टर रोजन त्यागी ने बताया कि आरोपित अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।