कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण
प्रेस नोट
दिनांक-29.04.2022
थाना रोहनिया पुलिस ने अवैध अग्रेंजी शराब के साथ अभियुक्त अमित कुमार को किया गिरफ्तार, एक अदद वाहन TATA 407 से 74(चौहत्तर) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 666 लीटर (अनुमानित मूल्य करीब 3,50,000/-रुपये) व एक अदद फर्जी कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद ।
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29/04/22 को थाना रोहनिया पुलिस व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–III की संयुक्त टीम द्वारा मोहनसराय-लहरतारा मार्ग पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान मुखबिर ने आकर बताया कि साहब एक TATA 407 गाडी जिसमें हरियाणा राज्य की अवैध शराब लदी है इस रास्ते से गुजरने वाली है । मुखबिर खास की सूचना से समस्त पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मोहनसराय -लहरतारा मार्ग पर गांधी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि एक TATA 407 मोहनसराय की तरफ से आता हुआ दिखा जिसे इशारे से रोकने को कहा गया तो वाहन चालक ने वाहन रोककर भागने का प्रयास किया जिसे संयुक्त टीम ने सतर्कता से मौके पर ही घेराबन्दी कर पकड़ लिया तथा नाम पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो वाहन चालक ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र राम किशन नि0 सोनारिया थाना शिवाजी कालोनी रोहतक हरियाणा उम्र 29 वर्ष बताया । उसने बताया की TATA 407 में मै अंग्रेजी शराब लिया हूँ जिसे हरियाणा से लेकर बिहार जा रहा था । घटना में इस्तेमाल TATA 407 के ट्राली के खाली उपरी व निचले हिस्से में लोहे के अलग से फ्रेम द्वारा केबिन बनायी गयी है जिसमे शराब की पेटिया रखी हुई हैं । उक्त वाहन को चेक किया गया तो कुल 74(चौहत्तर) पेटी शराब जिसपर NIGHTBLUE (अंग्रेजी में लिखा है ) अंकित है जिसमें से 39 पेटी बोतलो की प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, प्रत्येक 750 ml धारिता युक्त, व 35 पेटी पौव्वो की प्रत्येक पेटी में 50 पौव्वा, प्रत्येक पौव्वा 180 ml धारितायुक्त, समस्त बोतल व पौव्वे हरियाणा राज्य में बिक्री हेतू अनुमन्य के लेबलयुक्त कुल 666 लीटर (अनुमानित मूल्य करीब 3,50,000/-रुपये ) बरामद हुआ । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालक उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-अमित कुमार पुत्र राम किशन, नि0 सोनारिया, थाना शिवाजी कालोनी रोहतक हरियाणा उम्र 29 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः –
मोहनसराय – लहरतारा मार्ग पर गांधी तिराहा थाना रोहनियाँ, दिनांक 29.04.2022, समय 12.05 बजे
बरामदगी का विवरण–
1. NIGHTBLUE कम्पनी की 39 पेटी बोतलो की प्रत्येक पेटी में 12 बोतल, प्रत्येक 750 ml धारिता
2. NIGHTBLUE कम्पनी की 35 पेटी पौव्वो की प्रत्येक पेटी में 50 पौव्वा, प्रत्येक पौव्वा 180 ml धारिता
कुल 666 लीटर अनुमानित मूल्य करीब 3,50,000/- रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
थाना रोहनिया- प्र0नि0 विमल कुमार मिश्र, वरिष्ठ उ0नि0 जमिलुद्दिन खान, उ0नि0 विनोद विश्वकर्मा,कां0 अनिल कुमार सिंह, कां0 शैलेष कुमार मिश्रा,कां0 अखिलानन्द पटेल,
आबकारी की टीम- नि0 विष्णु प्रताप सिंह आबकारी निरिक्षक क्षेत्र – III, हे0कां0 सिराजुद्दिन खान, हे0कां0 सुशील मिश्रा, कां0 चन्द्रभान सिंह, आबकारी टीम क्षेत्र – III वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।