नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यूपीएसएसएससी की स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मुख्य परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। ध्यान रखें कि परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए दिशा-निर्देशों का सावधानी से अध्ययन कर लें और प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित हों।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) की इस भर्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एएनएम भर्ती की मुख्य परीक्षा 8 मई 2022 को होगी। यूपीएसएसएससी ने एएनएम भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए 30 दिसंबर, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एनएनएम भर्ती की मुख्य परीक्षा छह फरवरी 2022 को प्रस्तावित थी लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आयोग ने परीक्षा को टाल दिया था।