भदोही : अवैध शराब के निर्माण/बिक्री पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 गिरफ्तार, 01 लाख 600 रूपया नगद बरामद
प्रेस नोट
जनपद भदोही
दिनांक-06.05.2022
◆अवैध शराब के निर्माण/बिक्री पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही
◆क्राइम ब्रांच,आबकारी व थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम को मिली सफलता
◆अवैध अपमिश्रित शराब 28 पेटी (कुल 252 ली0) ,1000 ढक्कन फर्जी, Q.R कोड रील, चाकू बरामद
◆सेल्समैन (सरकारी देशी शराब इब्राहिमपुर, जाठी) सहित उसके 02 अन्य साथी गिरफ्तार
◆01 लाख 600 रूपया नगद बरामद
भदोही । अवैध शराब के निर्माण/बिक्री पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही,क्राइम ब्रांच,आबकारी व थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम को मिली सफलता,अवैध अपमिश्रित शराब 28 पेटी (कुल 252 ली0) ,1000 ढक्कन फर्जी, Q.R कोड रील , चाकू बरामद, सेल्समैन (सरकारी देशी शराब इब्राहिमपुर, जाठी) सहित उसके 02 अन्य साथी गिरफ्तार ,01 लाख 600 रूपया नगद बरामद।
शासन के प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही के अनुक्रम में डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में हो रहे अवैध शराब के निर्माण/बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में दिनांक-06.05.2022 की रात्रि क्राइम ब्रांच,आबकारी व थाना ज्ञानपुर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सेल्समैन (सरकारी देशी शराब इब्राहिमपुर, जाठी) सहित उसके 02 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध अपमिश्रित शराब 28 पेटी (कुल 252 ली0) ,1000 ढक्कन फर्जी, Q.R कोड रील , चाकू बरामद, 01 लाख 600 रूपया नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-74/2022 धारा- 60 EX ACT एवं धारा-419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 272/ 273 IPC मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी।
पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ करने पर गिरफ्तार शुदा रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि रिंकू सिंह उर्फ राकेश सिंह (सेल्समैन), अंकित जयसवाल तथा आकाश जयसवाल का गैंग है हमलोग सराकारी देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के साथ मिलकर शीशी,ढ़क्कन तथा फर्जी बार कोड लगाकर शराब मिश्रण कर बिक्री का काम करते है तथा बेचने के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। शीशी,ढ़क्कन तथा फर्जी बार कोड हमलोगों को आकाश जयसवाल द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । आज हमलोग शराब मिश्रण कर पेटी पैक कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.रिंकू सिंह उर्फ राकेश सिंह (सेल्समैन) S/O शिव सुन्दर सिंह R/O जाठी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
2.रामेश्वर जायसवाल S/O सालिगराम जायसवाल निवासी सबरी थाना कटरा कोतवाली जनपद मिर्जापुर
3.अंकित जायसवाल उर्फ दर्शन जायसवाल S/O विनय कुमार जायसवाल निवासी सबरी थाना कटरा कोतवाली जनपद मिर्जापुर
वांछित अभियुक्त-
1.आकाश जायसवाल S/O अज्ञात जनपद मिर्जापुर
गिरफ्तारी का स्थान – सरकारी देशी शराब के बगल का कमरा इब्राहिमपुर, जाठी दिनांक – 06.05.22 समय- 02.50 AM
यह हुई बरामदगी
1.अवैध अपमिश्रित शराब 28 पेटी -कुल 252 ली0
2.1000 फर्जी ढक्कन, 01 अदद Q.R कोड रील , 01 अदद चाकू बरामद
3.01 लाख 600 रूपया नगद बरामद
टीम में शामिल रहने वालों में-
1.विनोद दूबे प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम, का. सर्वेश राय, का0तुफैल अहमद , का.नागेन्द्र यादव ,का.मन्नू सिंह ,का.दीपक यादव,का.नीरज यादव ,का.सुनील कन्नौजिया , चालक सुभाष सिंह
2.रामदरश थानाध्यक्ष ज्ञानपुर,उ.नि. बृजेश राय , हे.का.धर्मेन्द्र कुमार यादव , का0 सत्येन्द्र कुमार, का0सुखलाल थाना ज्ञानपुर
3.आबकारी निरीक्षक सीता सिंह मय तौकीर खान , दिनेश तिवारी क्षेत्र न0 (3) औराई