आजमगढ : स्वास्थ्य कर्मी पुलिस की चेकिंग अभियान से नाराज, सीएमओं से की शिकायत

शैलेंद्र शर्मा |आजमगढ।

आजमगढ। जिले लाॅक डाउन होने के बाद पुलिस की कार्रवाई के शिकार स्वास्थ्य कर्मी पुलिस से काफी नाराज है। जिला चिकित्सालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मीयों ने इसकी शिकायत सीएमओं से भी की है । स्वास्थ्यकर्मीयों का आरोप है कि पुलिस चेकिंग के दौरान वे अपने परिजनों के साथ डयुटी से घर वापस जा रही थी। पुलिस ने रोका बताये जाने और आईकार्ड दिखये जाने के बाद भी पुलिस ं ने उनके वाहनों का चालान कर दिया। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामलों को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में डाला है और कहा कि जिन स्वास्थ्यकर्मीयों के पास आईकार्ड नहीं है वे अपना आईकार्ड बनावा ले। इसके साथ ही उन्होने कार्यालय में कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मीयों को जिला छोड़ने पर रोक लगा दिया है ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot