बिलरियागंज :देश-विदेश और बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करें -प्रियंका प्रियदर्शी

रोशन लाल| बिलरियागंज 

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज ब्लॉक मुख्यालय पर उप जिला अधिकारी सगड़ी श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी ने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी लेखपाल सहित ब्लॉक से संबंधित समस्त कर्मचारियों की आपात बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि आप लोग गांव में जाकर देश-विदेश और बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करें उनकी सूची तैयार करके शासन प्रशासन को अवगत कराएं साथ ही साथ जो खाने पीने के लिए मोहताज हैं उनको कोटेदार के मार्फत से राशन उपलब्ध कराएं और किसी भी तरह की दुकान कहीं खुली ना रहे 4 या 5 से ज्यादा लोग कहीं रोड पर चलते फिरते नजर नही आना चाहिए मना करने के बाद भी अगर लोग ऐसा कर रहे हैं तो उनके ऊपर मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot