लखनऊ-
जिलों में तैनात प्रभारी मंत्रियों सीएम दफ्तर को रिपोर्ट सौंपना किया शुरू।
50 से अधिक जिलों के मंत्रियों ने सौंपी रिपोर्ट ।
कई जिलों में जिलों में तैनात अफसरों की हुई शिकायत।
मंत्रियों की रिपोर्ट में अफसरों की तरफ से हीला हवाली व जनता की शिकायतों का निस्तारण ना करने का भी जिक्र।
कई जिलों में थाने से लेकर तहसील तक वा जिले पर बैठे अफसरों की भी की गई शिकायत।
15 मई तक सभी मंत्रियों को सोपनी है सीएम को अपने-अपने जिलों की पूरी रिपोर्ट।