आजमगढ़ : एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संशोधन/अतिरिक्त उत्पाद के रूप में वस्त्र उत्पाद (रेशमी साड़ी) को भी दिया गयाजोड़
प्रेस नोट
आजमगढ़ 09 मई– उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संशोधन/अतिरिक्त उत्पाद के रूप में वस्त्र उत्पाद (रेशमी साड़ी) को भी जोड़ दिया गया है। उक्त के अनुपालन में दिये गये गाइड लाइन के प्राविधानानुसार ओडीओपी से सम्बन्धित ब्लैक पाटरी के हस्तशिल्पियों को 10 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें टूलकिट का वितरण किया जायेगा, जिसका साक्षात्कार दिनांक 10 मई 2022 को अपरान्ह 11ः00 बजे निर्धारित किया गया है।
उन्होने एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ब्लैक पाटरी के अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि आनलाइन किये गये आवेदन के मूल प्रपत्रों के साथ कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आजमगढ़ में ससमय उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-09.05.2022——–