आजमगढ़ : विभिन्न जनपदों में होने वाले खेल में प्रवेश हेतु सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रारम्भिक चयन ट्रायल दिनांक 11 मई, 2022 को

प्रेस नोट
आजमगढ़ 09 मई– क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पाण्डेय ने बताया कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज, सोसाइटिज, लखनऊ के अधीन गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ/वीर बहादुर सिहं स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर/सैफई स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा में प्रवेश हेतु सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रारम्भिक चयन ट्रायल दिनांक 11 मई, 2022 को वालीबाल एवं बैडमिन्टन (बालक/बालिका वर्ग), क्रिकेट एवं फुटबाल (केवल बालक वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) खेलां एवं दिनांक 12 मई 2022 को एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग) हॉकी, जिम्नास्टिक एवं कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग), कबड्डी एवं तैराकी (केवल बालक वर्ग) खेलों में किया जायेगा। दिनांक 01 अप्रैल, 2022 को अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनियों की आयु 09 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। स्पोर्ट्स कालेजो में प्रवेश हेतु इच्छुक खिलाड़ी प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विवरण पुस्तिका एवं आवेदन पत्र रू0 200 प्रति विवरण पुस्तिका क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़, से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक नगद जमा कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश फार्म दिनांक 10 मई, 2022 की सायं 05ः00 बजे तक ही वितरित किया जायेगा। आजमगढ़ मण्डल के अधीन जनपदों के खिलाड़ियों का उक्त तीनों स्पोर्ट्स कालेजो में प्रवेश हेतु प्रारम्भिक चयन/ट्रायल्स/परीक्षा क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में दिनांक 11 मई एवं 12 मई 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से किया जायेगा।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-09.05.2022——–