आजमगढ़ के मुबारक पुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे के पास तालाब में मिले बिस्फोटक से एक बच्चे की मौत, दुसरा घायल घटना की सूचना पाते ही पुलिस उपाध्याक्षक मो अकमल खान के साथ ही मुबारकपुर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और घटना के जांच में जुट गई …
पुलिस उपाध्याक्षक मो अकमल का कहना है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के शाह मोहम्मदपुर गाँव में चार बच्चे तालाब में नहाने गए थे तालाब में नहाते समय बच्चों को एक झोला मिला उस झोले को लेकर बच्चे एक हाथे में ले गए आरिफ द्वारा झोले में से लोहे के राड को खीचा गया जिससे बिस्फोट हो गया और आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई और वहीँ उसका साथी जुल्किफ मामूली रूप से घायल हो गया और दो बच्चे बाल बाल बच गए ……….. स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है , मौके पर शांति व्यवस्था कायम है |